Advertisement

अब 28 सितंबर को देशभर के फार्मासिस्ट और मेडिकल स्टोर्स वालों की हड़ताल


अब 28 सितंबर को देशभर के फार्मासिस्ट और मेडिकल स्टोर्स वालों की हड़ताल
SHARES

कांग्रेस द्वारा 10 तारीख को आयोजित किये गए 'भारत बंद' के बाद अब 'आॅल इंडिया आॅर्गनाइजेशन आॅफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट ऐसोसिएशन' के आव्हान पर देश भर के फार्मासिस्ट और मेडिकल स्टोर वाले भी 28 तारीख को हड़ताल करने की घोषणा की है। इन फार्मासिस्ट और मेडिकल स्टोर वालो की नाराजगी ई-फार्मेसी को सरकार द्वारा मंजूरी देने को लेकर है। फार्मासिस्ट और मेडिकल स्टोर वालो का कहना है कि ई-फार्मेसी को मंजूरी देकर सरकार हमारे पेट पर लात मार रही है साथ ही यह भी आशंका जताई जा रही है कि ऑनलाइन ई-फार्मेसी से लोग कुछ भी दवाइयां मंगाएंगे इससे नशाखोरी, गर्भपात जैसी कुरीतियों को बढ़ावा मिलेगा और लोगों की जान के साथ खिलवाड़ भी होगा। 


8.50 लाख फार्मासिस्ट और मेडिकल स्टोर वाले हड़ताल 
'महाराष्ट्र स्टेट केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट ऐसोसिएशन' के सचिव अनिल नावंदर ने मुंबई लाइव से बात करते हुए बताया कि सरकार द्वारा ई-फार्मेसी को मंजूरी देने के विरोध में 28 सितंबर को देश भर के लगभग 8.50 लाख फार्मासिस्ट और मेडिकल स्टोर वाले हड़ताल पर रहेंगे।

'नशाखोरी एयर गर्भपात को मिलेगा बढ़ावा'
अनिल नावंदर ने कहा कि दवाइयों के ऑनलाइन उपपलब्ध होने पर अधिकृत डॉक्टरों पर ही सवाल उठ खड़ा होगा। लोग ऑनलाइन कुछ भी दवाइयां मंगाना शुरू कर देंगे। उन्होंने आगे कहा कि नियम यह है कि पेशेंट की उपस्थिति में डॉक्टर दवाई लिखते हैं और फिर उसे मेडिकल स्टोर से ख़रीदा जाता है लेकिन ऑनलाइन दवाई खरीदने से लोग गलत सही कुछ दवा खरीद कर खाएंगे तो मरीज के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा।

नावंदर ने आशंका जताते हुए कहा कि लोगों को ऑनलाइन दवा मंगाने पर खुली छूट मिल जाएगी जिससे नशीले ड्रग और गर्भपात की गोलियां आसानी से मंगा सकेंगे, इससे नशाखोरी और गर्भपात को बढ़ावा मिलेगा जिसके शिकार आसानी से बच्चे और युवा पीढ़ी हो सकती है।

'दूकानदार होंगे बेरोजगार'
नावंदर के अनुसार ई-फार्मेसी को बढ़ावा मिलने पर लोग घर बैठे ही दवा मंगाना शुरू कर देंगे इससे मेडिकल स्टोर वालों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ सकता है। जब लोगों को घर बैठे दवाइयां मिल सकती हैं तो लोग दुकान पर क्यों जाएंगे? इससे लाखों की संख्या में काम करने वाले बेरोजगार हो जाएंगे।
 
'लोग खरीद लें दवाइयां'
घोषणा करते हुए नावंदर ने बताया कि 27 सितंबर रात 12 से अगले 24 घंटे के लिए मेडिकल स्टोर्स बंद रहेंगे। इस बंदी में महाराष्ट्र भर से 55 हजार मेडिकल स्टोर वाले तो देश भर से 8.50 लाख मेडिकल स्टोर्स वाले शामिल होंगे। उन्होने लोगों से निवेदन किया कि किसी को कोई तकलीफ न हो इसके लिए लोग पहले से दवाइयां खरीद कर अपने पास रख लें।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें