क्या आप बार बार सेल्फी लेते हो?

मुंबई - आज की पीढ़ी को सेल्फी लेने का बड़ा शौक है। किसी भी महोत्सव या सेलेब्रेशन में लोग सेल्फी निकालते ही है। लेकिन अगर आप बार बार सेल्फी लेते है तो सावधान हो जाईये। मनौचिकित्सकों के अनुसार ये एक तरह की बीमारी है। सेल्फी आपको सिर्फ मानसिक विकृति बनाती है। आप एक ऐसी दुनियां में जाते है जहां अपनेआप को ही सब कुछ मानने लगते है। जो आपके काम, करिअर के लिए बेहतर खतरनाक साबित हो सकता है। मनौचिकित्सक डॉ. आरती आनंद के अनुसार अगर सेल्फी को सामाजिक तौर पर स्वीकार किया जाए तो भी आप कम ही सेल्फी ले।

अगली खबर
अन्य न्यूज़