आईआईटी बॉम्बे में दिखा छात्रों का हुनर

पवई - आईआईटी बॉम्बे में शुक्रवार से शुरू हुए तीन दिवसीय विज्ञान और तकनीक पर आधारित ‘टेकफेस्ट’ में युवाओ का हुजूम नजर आया। इस टेकफेस्ट को देखने के लिए मुंबई, मुंबई उपनगर के अलावा ठाणे से भी लोग आए थे. इस प्रदर्शनी में बोफोर्स तोप, इसरो द्वारा निर्मित मार्स सोसायटी ऑफ़ इंडिया और दिव्यांगों के लिए बनाया गया ‘बायोनिक प्रोसथेसिस’ कृत्रिम हाथ काफी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। इस कृत्रिम हाथ से अब उनकी जिंदगी बेहद आसन हो जायेगी जिनके हाथ नहीं है। यह कृत्रिम हाथ भी प्राकृतिक हाथ की तरह सारे काम कर सकता है और महसूस कर सकता है। इस टेकफेस्ट में अब तक केवल समाचारों में पढ़ कर जानने वाले बच्चों ने रियल में बोफोर्स तोप को देखा। इसके अलावा इस टेकफेस्ट का सबसे आकर्षण का केंद्र रहा मार्स रोवर। मार्स सोसायटी इंडिया द्वारा बनाए गए मार्स रोवर मंगल ग्रह की जानकरी जुटाएगा। आईआईटी बॉम्बे के छात्रों के यह एक ड्रीम प्रजेक्ट हैं जिसे वे मंगल की धरती पर उतारकर वहां के भोगोलिक और वातावरण की जानकारी इकठ्ठा करेंगे। बांग्लादेश की टीम स्पार्क नॉर्थ यूनिवर्सिटी द्वारा बनाया गया रोबोट को भी लोगों ने खूब पसंद किया। इस टेकफेस्ट में देशी सहित विदेशियों के अविष्कार भी दिखे। ऑस्ट्रेलिया, बंगलादेश,रूस, अमेरिका सहित अन्य देशों के टीचर्स और स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़