हर ‘घड़ी’ सुरक्षा

लोअर परेल - महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टायटन कंपनी ने 'सोनाटा एक्ट' नाम की घड़ी मार्केट में लॉन्च की है। यह उदघाटन कार्यक्रम शुक्रवार को लोअर परेल स्थित सेंट रेगीस होटल में संपन्न हुआ।

महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रख घड़ी में खास तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। 'सोनाटा एक्ट' में मोबाईल ऐप को जोड़ा गया है। जिसे आप अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं। ब्लू टूथ के जरिए ऐप को घड़ी से कनेक्ट किया जा सकता है। घड़ी का उपयोग करने वाली महिला ऐप के द्वारा लगभग 10 लोगों के नंबर जोड़ सकती है। इस घड़ी में एक अलर्ट बटन लगाई गई है, जिसे दबाते ही आठ लोगों को अलर्ज जाएगा कि महिला मुसीबत में है। इन घड़ियों की कीमत 2,749 से 2,999 रुपए है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़