अब कौन होगा मुंबई एनसीपी अध्यक्ष?

मुंबई एनसीपी के पूर्व अध्यक्ष सचिन अहिर के शिवसेना में जाने के बाद अब मुंबई राष्ट्रवादी पार्टी के मुंबई अध्यक्ष  पद के लिए नये नामों का ढूंढने का सिलसिला शुरु हो गया है। गुरुवार को सचिन अहिर ने  एनसीपी को रामराम कर शिवसेना में प्रवेश कर लिया। युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने शिवबंधन बांधकर सचिन अहिर का शिवसेना में प्रवेश कराया। हालांकी सचिन अहिर के इस कदम की एनसीपी के वरिष्ठ नताओं मे काफी निंदा की है

कौन होगा अगला मुंबई अध्यक्ष

सचिन अहिर के शिवसेना में प्रवेश करने के बाद अब मुंबई एनसीपी के लिए नये अध्यक्ष की तलाश तेज हो गई है। इन नामों नवाब मलिक संजय दिना पाटिल और विद्या चव्हाण के नामों की चर्चा तेज हो गई है।  हालांकी अभी पार्टी ने इस पद के लिए किसी  का भी नाम अंतिम नहीं किया है।  

 नवाब मलिक ने साधा निशाना

पत्रकारों से बात करते हुए नवाब मलिक ने कहा कि एनसीपी ने अहिर को कम उम्र में ही विधायक बनाया, मंत्री पद दियामुंबई कांग्रेस अध्यक्ष बनाया। पार्टी के दम पर ही अहिर ने राजनीति में अपना एक स्थान बनाया। पार्टी को उन पर विश्वास था लेकिन उन्होंने ही कठिन समय में पार्टी का साथ छोड़ दिया जो की बेहद दुःख करने वाली बात है। 

यह भी पढ़े- आदित्य ठाकरे वर्ली विधानसभा से लड़ सकते हैं चुनाव

अगली खबर
अन्य न्यूज़