दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट पर मनसे -बीजेपी में नहीं बन रही बात?

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में एक और पार्टी शामिल होने की बात कही जा रही है, वह पार्टी है महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना।  लोकसभा में सीटों के बंटवारे को लेकर हाल ही में महागठबंधन में शामिल हुई मनसे और बीजेपी के बीच मतभेद होने की आशंका है।  फिलहाल बीजेपी और मनसे के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। इस बीच खबर आ रही है की बीजेपी दक्षिण मुंबई सीट एमएनएस को देने को तैयार नहीं है। (BJP may not give south mumbai lok sabha seat to maharashtra navnirman sena)

राहुल नार्वेकर ने भी ठोकी है दावेदारी

एक दिन पहले मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने लोकसभा की मांग को लेकर दिल्ली का दौरा किया था। राज ठाकरे ने दिल्ली में बीजेपी नेता अमित शाह से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई। इस बैठक में मनसे ने अमित शाह से मुंबई में दो सीटों की मांग की। इसमें दक्षिण मुंबई और दक्षिण मध्य मुंबई का क्षेत्र शामिल है। दक्षिण मुंबई सीट पर बीजेपी की ओर से राहुल नार्वेकर चुनाव लड़ सकते हैं,  लेकिन बीजेपी दक्षिण मुंबई सीट देने को तैयार नहीं है। बताया जा रहा है कि शिर्डी की सीट मनसे के लिए छोड़ी जा सकती है। 

विधानसभा चुनाव मे सीट बंटवारे को लेकर भी चर्चा

चर्चा है कि मनसे मुंबई की सीटों को लेकर नाखुश है, मनसे बाला नंदगांवकर को मैदान में उतारना चाहती है। राज ठाकरे ने अमित शाह से आगामी विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे के बारे में भी पूछा, लेकिन कहा जा रहा है कि अमित शाह ने विधानसभा की सीटों को लेकर कोई भी आश्वासन देने से इनकार कर दिया है।

यह भी पढ़े-  शिंदे गुट के संभावित 13 उम्मीदवारों की सूची बीजेपी आलाकमान को सौंपी गई

अगली खबर
अन्य न्यूज़