मुंबई के सभी वॉर्ड में बीजेपी निकालेगी ' झोपड़पट्टी रैली'

रविवार यानी की 11 फरवरी से बीजेपी की ओर से मुंबई के सभी वॉर्डो में  रैली का आयोजन किया जाएगा।  इस रैली का मुख्य उद्देश केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा झोपड़पट्टियों में रहनेवाले लोगों के हित के लिए लिये गए निर्णयों और योजनाओं के बारे में लोगों को बताना है।   मुंबई के सभी   227 वार्डों तक केंद्र सरकार और महाराष्ट्र सरकार के काम को पहुचाने के लिए बीजेपी ने घर घर अभियान के तहत इस रैली का आयोजन किया है।  पार्टी के सांसद, विधायक, नगरसेवक और पदाधिकारी अपनमे अपने इलाके में झोपड़पट्टियों में जाकर लोगों को इसकी जानकारी देंगे।  

मुंबई में एनडीआरएफ की तर्ज होगा सीडीआरएफ का गठन !

बीजेपी जिला अध्यक्ष और नगरसेवक विनोद शेलार ने मुंबई लाइव से बात करते हुए कहा की पार्टी 11 फरवारी से 18 फरवरी तक मुंबई के सभी वॉर्डो में ये रैली निकालेगी। सभी वॉर्ड के नगरसेवक और पार्टी पदाधिकारी अपने अपने इलाके में जाकर झोपड़पट्टी में रहनेवाले लोगों को केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा गरीबों और झोपड़पट्टियों में रहनेवाले लोगों के कल्याण के लिए लिये गये फैसले  के बारे में बताएंगे।  

अगली खबर
अन्य न्यूज़