Advertisement

मुंबई में एनडीआरएफ की तर्ज होगा सीडीआरएफ का गठन !

बीएमसी की ओर से सीडीआरएफ का गठन किया जाएगा।

मुंबई में एनडीआरएफ की तर्ज होगा सीडीआरएफ का गठन !
SHARES

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) का इस्तेमाल प्राकृतिक आपदा या फिर किसी भी अत्यावश्यक सेवा के लिए किया जाता है।  लेकिन अब मुंबई में इसी तर्ज पर  सीडीआरएफ यानी शहर आपदा मोचन बल का गठन किया जाएगा।  अगर मुंबई में इस आपदा प्रबंधन का गठन किया जाता है तो देश में मुंबई ऐसा पहला शहर बन जाएगा जहां इस तरह की आपदा प्रवंधन सेवा का गठन किया जाएगा।  बीएमसी की ओर से  सीडीआरएफ का गठन किया जाएगा।  


मंत्रालय में सुसाइड : 5 मिनट से अधिक रुकने पर होगी पूछताछ


200 लोगों को किया जाएगा प्रशिक्षित

सीडीआरएफ की टीम में विशेष रूप से चुने गए 200 लोगों को इस काम के लिए तैयार किया जाएगा। इन 200लोगों को  बाढ़ और आग समेत किसी भी प्रकार की आपदा के दौरान कार्य करने की ट्रैनिंग दी जाएगी।  बीएमसी के सुरक्षा विभाग के 30 साल से कम उम्र वाले ग्रेजुएट युवाओं का चयन किया गया है। उन्हें ट्रेनिंग देने का काम 12 फरवरी से किया जाएगा।



राजस्व मंत्री चंद्रकांतदादा पाटील का ट्विटर अकाउंट हैक !


मुंबई में दी जाएगी ट्रेनिंग

सीडीआरएफ में चुने गये युवाओं को  एनडीआरएफ के अधिकारियों द्वारा ही ट्रेनिंग दी जाएगी।   इसके अलावा परमाणु और जैव हमले की स्थिति में भी काम आने वाले तरीके बताए जाएंगे।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें