राज्यसभा जाएंगे नारायण राणे, बीजेपी देगी टिकट!

  • मुंबई लाइव टीम & मुंबई लाइव नेटवर्क
  • राजनीति

कांग्रेस छोड़कर अपनी खुद की पार्टी बनानेवाले नारायण राणे बीजेपी की टिकट से राज्यसभा जाएंगे। नारायण राणे बीजेपी पर लगातार दबाव बना रहे थे कि उन्‍हें राज्य सरकार के मंत्रीमंडल में जगह दी जाए, हालांकी शिवसेना के विरोध के कारण उन्हे राज्य के मंत्रिमंडल में नहीं रखा गया है। नारायण राणे के राज्यसभा जाने से बीजेपी ने एक तीर से दो निशान लगाया है, नारायण राणे को भी संतुष्ठ रखा और शिवसेना की नाराजगी से भी बच गये।

बीजेपी द्वारा राज्यसभा भेजे जाने पर राणे ने साधा मौन

हाल में ही कांग्रेस से अलग हुए नारायण राणे ने नई पार्टी बनाई और बीजेपी को समर्थन दे रहे हैं। बीजेपी ने उन्हें राज्य सभा भेजने की तैयारी कर ली है। इस मामले में पार्टी आलाकमान से भी बातचीत हो गई है और जल्द ही राज्य के सीएम देवेंद्र फड़णवीस इसकी घोषणा कर सकते है।

अमिताभ -जया बच्चन के पास है 10 अरब रुपये की संपत्ति, तो वही 1 अरब रुपये का है कर्ज!

नारायण राणे साल 2005 में शिवसेना से अलग हो गये थे, जिसके बाज वो कांग्रेस की राज्य सरकार में राजस्व मंत्री थे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़