Advertisement

बीजेपी द्वारा राज्यसभा भेजे जाने पर राणे ने साधा मौन

राणे विरोधी शिवसेना और शिवसेना विरोधी बीजेपी नेता एक नाथ खडसे के कड़े रुख को देखते हुए भी राणे के मंत्रिमंडल में जगह देने पर प्रश्न उठ रहे थे।

बीजेपी द्वारा राज्यसभा भेजे जाने पर राणे ने साधा मौन
SHARES

बीजेपी द्वारा कई दिनों से तारीख पर तारीख दिए जाने के बाद अब लगता है नारायण राणे के अच्छे दिन आ गए। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह के साथ मुलाक़ात की। बताया जाता है कि यह मुलाकात नारायण राणे को मंत्रिमंडल में जगह देने के संदर्भ में हुई थी।

बीजेपी के सामने थी कई अड़चनें 

आपको बता दें कि नारायण राणे ने कांग्रेस से बगावत करा अपनी अलग से महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष नामसे पार्टी बनाई थी। साथ ही उन्होंने बीजेपी को बाहर से समर्थन देने की भी घोषणा की थी, और इसके बदले बीजेपी ने उन्हें मंत्रिमंडल में जगह देने की बात कही थी। लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी बीजेपी अपना रुख स्पष्ट नहीं कर रही थी और इसके लिए नारायण राणे नाराज भी हो रहे थे।  यही नहीं राणे विरोधी शिवसेना और शिवसेना विरोधी बीजेपी नेता एक नाथ खडसे के कड़े रुख को देखते हुए भी राणे के मंत्रिमंडल में जगह देने पर प्रश्न उठ रहे थे।

बीजेपी ने साधा कई निशाना 

राजनीतिक सूत्रों के अनुसार जब बुधवार को मुख्यमंत्री फडणवीस सहित आला नेताओं की बैठक दिल्ली में हुई तो एक बार फिर नारायण राणे का मुद्दा उठा। इस बैठक में यह राणे को राजयसभा भेजने की बात पेश की गयी।

गौरतलब है कि अगले महीने राज्यसभा चुनाव होने हैं जिसमें बीजेपी के छह सीट खाली हैं। बीजेपी एक तीर से कई निशाना साध रही है। वे राणे को दिल्ली शिफ्ट कर राणे से किया अपना वादा भी पूरा कर लेंगे साथ ही राणे के विरोधियों को भी बोलने का कोई मौका नहीं मिलेगा। 

अब सारी निगाहें राणे पर टिकी है। राणे जहां महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में सेटल होना चाहते थे तो उन्हें दिल्ली भेजा जा रहा है। हालांकि राणे ने अभी तक दिल्ली जाने पर कोई जवाब नहीं दिया है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें