BMC Elections 2022- बीएमसी के 100 करोड़ रुपये के घोटाले का पर्दाफाश करेंगे किरीट सोमैया

File photo
File photo

बीजेपी नेता किरीट सोमैया (shiv sena)   ने एक बार फिर शिवसेना ( shiv sena)  के साथ गठबंधन सरकार पर निशाना साधा है। शिवसेना ने कोरोना काल (coronavirus) में भ्रष्टाचार का विश्व रिकॉर्ड बनाया है और सोमैया ने कहा है कि वह मंगलवार  14 दिसंबर  को मुंबई नगर निगम (BMC)  में 100 करोड़ रुपये के घोटाले का पर्दाफाश करेंगे । 

रविवार को डोंबिवाली में भाजपा कार्यकर्ताओं की रैली निकाली गई। रैली में बीजेपी नेता किरीट सोमैया मौजूद थे। कार्यक्रम के बाद किरीट सोमैया ने मीडिया से भी बातचीत की।  मीडिया से बात करते हुए उन्होंने महाविकास अघाड़ी सरकार के मंत्रियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।

उन्होने कहा की  "कोरोना काल में शिवसेना ने भ्रष्टाचार में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है,  मैंने मंत्रियों के घोटाले का पर्दाफाश किया है। अब मंत्री का कोई परिचित और एक अधिकारी की कंपनी मंगलवार को जनता के सामने यह बताएगी कि कंपनी को कोरोना काल में बीएमसी में 100 करोड़ रुपये का ठेका कैसे मिला। अगले एक महीने में, MMR क्षेत्र में नगरपालिका अधिकारियों और सत्तारूढ़ दल के नेताओं के बीच साझेदारी से पांच और कहानियां सामने आएंगी" 

यह भी पढ़े100% टीकाकरण के बाद ही बूस्टर डोज- उप मुख्यमंत्री अजीत पवार

अगली खबर
अन्य न्यूज़