BMC Elections 2022- शिवाजी पार्क में राहुल गांधी की होनेवाली रैली को नही मिली इजाजत

फाईल फोटो
फाईल फोटो

28 दिसंबर को मुंबई  के शिवाजी पार्क (shivaji park ) में होनेवाली  राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की प्रस्तावित रैली प्रशासन ने  इजाजत नहीं दी है। कांग्रेस ऐतिहासिक शिवाजी पार्क मैदान में रैली करना चाहती है। प्रशासन से  इजाजत नही मिलने के बाद मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप ने  हाईकोर्ट का रुख किया है।  मंगलवार को इस मामले में सुनवाई होनेवाली है । 

भाई जगताप( mumbai congress president bhai jagatap)  ने बांबे हाईकोर्ट ( bombay high court) में अर्जी देकर कहा है कि मुंबई और महाराष्ट्र भर में अलग-अलग कार्यक्रम हो रहे हैं, बाजार खुले हैं, मॉल, और सिनेमाघर सभी खुले हुए हैं। इसलिए राहुल गांधी की मुंबई रैली को भी मंजूरी मिलनी चाहिए।  महाराष्ट्र सरकार, बीएमसी और मुंबई पुलिस (Mumbai Congress) ने 28 दिसंबर की रैली को इजाजत नहीं दी है लिहाजा याचिका में तीनों को ही पक्षकार बनाया गया है।

असदुद्दीन ओवैसी की रैली के आयोजकों पर एफआईआर 

मुंबई पुलिस ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ( AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की रैली के आयोजकों पर धारा 144 लागू होने के दौरान भी रैली करने के लिए  एफआईआर दर्ज की थी।  पुलिस ने बताया कि साकीनाका पुलिस थाने में शनिवार देर रात सब्रे आलम और चार अन्य (सभी एआईएमआईएम कार्यकर्ता) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।

यह भी पढ़े100% टीकाकरण के बाद ही बूस्टर डोज- उप मुख्यमंत्री अजीत पवार

अगली खबर
अन्य न्यूज़