BMC पर बीजेपी का होगा कब्जा -देवेंद्र फडणवीस

रविवार को गोरेगांव के नेस्को ग्राउंड में बीजेपी  (BJP) की ओर से  हिंदी भाषी संकल्प सम्मेलन का आयोजन किया गया था।  इस सम्मेलन मे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस (DEVENDRA FADANVIS) सहीत बीजेपी के कई बड़े नेताओ ने शिरकत की।  बीजेपी के उत्तर भारतीय नेताओ ने भी इस सभा में बड़ी तादाद में हिस्सा लिया।  मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (UDDHAV THACKERAY) की सभा के बाद इस सम्मेलन में देवेंद्र फड़णवीस शिवसेना पर किस तरह से निशाना साधते है इसपर सभी की नजर थी।  देवेंद्र फड़णवीस ने साफ कहा की इस बार बीएमसी पर बीजेपी का झंडा लहराएगा। 

"मुंबई को अलग करने की किसकी हिम्मत"

राज्य के मुख्मंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को शिवसंपर्क सम्मेलन में बीजेपी पर आरोप लगाया था  बीजेपी मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने की कोशिश कर रही है। जिसपर पलटवार करते हुए देवेंद्र फड़णवीस ने कहा की किसकी हिम्मत है जो मुंबई को महाराष्ट्र से अलग कर सके।   इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को भगवा टोपी के साथ हनुमान चालीसा भेंट की गई। 

असदुद्दीन ओवैसी पर हमला

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करते हुए उन्होने कहा की  "असदुद्दीन ओवैसी जाता है और औरंगजेब को उसकी कब्र पर श्रद्धांजलि देता है और आप इसे देखते रहते हैं, आपको इसके लिए शर्म आनी चाहिए।, सुनो ओवैसी, औरंगजेब की पहचान पर कुत्ता भी पेशाब नहीं करेगा, हिंदुस्तान में अब भगवा राज करेगा.'

हनुमान चालीसा  पर उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "क्या बालासाहेब ठाकरे ने कभी सोचा होगा कि औरंगजेब की कब्र पर जाने को नकार देना और  हनुमान चालीसा का पाठ करना उनके बेटे के शासन में अपराध होगा?"

यह भी पढ़े- अयोध्या रवाना होने से पहले राज ठाकरे को उत्तर भारतीयों से माफी मांगनी चाहिए- रामदास आठवले

अगली खबर
अन्य न्यूज़