शिंदे सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी- शरद पवार

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे ( eknath shinde) की सरकार बनने के बाद  राजनिती काफी गर्मा गई है।  जहां एक ओर शिवसेना , कांग्रेस और एनसीपी की महाविकास आघाड़ी लगातार शिंदे सरकार पर निशाना साध रही है तो वही दूसरी ओर अब एनसीपी प्रमुख शरद पवार( ncp sharad pawar) के एक बयान से राजनितीक गलियारो में एक बार फिर से चर्चा होने लगी है।  

'एकनाथ शिंदे की सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी'

एनसीपी प्रमुख ने  पार्टी विधायको को संबोधित करते हुए कहा की " शिंदे सरकार मे नाराज विधायको की संख्या काफी ज्यादा है,एकनाथ शिंदे की सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी, आप सभी लोग चुनाव की तैयारी में जुट जाओ"। रविवार रात NCP विधायकों की बैठक हुई।  उन्होंने कहा है कि मध्यावधि चुनाव होंगे। मीटिंग के बाद पूर्व मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि हम ओबीसी रिजर्वेशन पर लगातार जनता के साथ खड़े रहेंगे।

मंत्री पद बंटवारे के बाद बढ़ेगी नाराजगी 

शरद पवार ने दावा किया है कि शिंदे सरकार दो मुख्य कारणों से गिरेगी। इनमें से पहली वजह पर बोलते उन्होंने कहा, 'भले ही शिवसेना के विधायकों का एक बड़ा समूह मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ गया, लेकिन उनमें से सभी खुश नहीं हैं,  अंदरुनी नाराजगी शुरू हो गई है,  कैबिनेट विस्तार के बाद शिंदे समूह के कुछ विधायकों को मंत्री पद मिलेगा, लेकिन कई लोगों को मंत्री बनने का मौका नहीं मिलेगा,  इसलिए मंत्रिमंडल विस्तार के बाद शिंदे समूह के भीतर आंतरिक नाराजगी बढ़ेगी"

यह भी पढ़ेमहाराष्ट्र - बहुमत परीक्षण से पहले शिवसेना का एक और झटका!

अगली खबर
अन्य न्यूज़