Advertisement

महाराष्ट्र - बहुमत परीक्षण से पहले शिवसेना का एक और झटका!

विधान सचिव ने एकनाथ शिंदे को शिवसेना के विधायक दल के नेता के रूप में मंजूरी दी

महाराष्ट्र -  बहुमत परीक्षण से पहले शिवसेना का एक और झटका!
SHARES

महाराष्ट्र विधानसभा में आज एकनाथ शिंदे(eknath shinde)  सरकार को अपना बहुमत साबित करना है।  हालांकी इसके पहले ही शिवसेना (shivsena) को कई झटके लग चुके है।  जहां एक ओर रविवार को बीजेपी के राहुल नार्वेकर( rahul narvekar)  शिवसेना के उम्मीदवार को हराकर  महाराष्ट्र विधानसभा के नए स्पीकर बने तो वही विधान सचिव ने एकनाथ शिंदे को शिवसेना के विधायक दल के नेता के रूप में मंजूरी दी है।  

अजय चौधरी और चीफ व्हिप सुनील प्रभु की मान्यता रद्द

विधानसभा में उद्धव के नेता अजय चौधरी और चीफ व्हिप सुनील प्रभु की मान्यता रद्द कर दी गई है।इस आशय का पत्र विधायी सचिव द्वारा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को भेजा गया है। इसलिए एकनाथ शिंदे को  गट नेता के रूप में बरकरार रखा गया है।

आदित्य ठाकरे सके साथ साथ 16 विधायकों को अयोग्य करने की मांग 

स्पीकर चुने जाने के बाद  एकनाथ शिंदे गुट ने आदित्य ठाकरे के साथ साथ   शिवसेना के 16 विधायकों को अयोग्य करार देने की मांग की है।  शिंदे गुट के चीफ व्हिप भारत गोगावाले ने नए स्पीकर राहुल नार्वेकर को लेटर सौंपा है। जिसे  राहुल नार्वेकर ने सदन के सामने पढ़ा।

नार्वेकर को 164 वोट

रविवार को हुए विधानसभा स्पीकर पद के लिए बीजेपी की ओर से राहुल नार्वेकर तो वही शिवसेना की ओर से राजन साल्वी ने उम्मीदवारी दी थी।  राहुल नार्वेकर को 164 वोट, जबकि शिवसेना के राजन साल्वी को 107 वोट मिले। वोटिंग के दौरान NCP के 7 और कांग्रेस के 2 विधायक गायब रहे। वही सपा और MIM विधायको ने किसी को वोट नहीं दिया।  

यह भी पढ़ेमनसे ने किया आरे में मेट्रो 3 कारशेड का विरोध

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें