एनसीपी प्रमुख की अपील, बीजेपी विरोधी दल एक साथ आए।

पूर्व केंद्रिय कृषि मंत्री और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने आज कहा की बीजेपी ने किसानों को दिया हुआ कोई भी आश्वासन पूरा नहीं किया है और ना ही सरकार की मंशा किसानों को दिये हुए वादें पूरे करने की दिख रही है , जिससे नाराज होकर किसान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है। हमारी पार्टी का पूरा समर्थन किसानों को है । इसके साथ ही शरद पवार ने किसानों से आपील की है की वो दुध को रास्तों पर ना बहाये ।

यह भी पढ़े- बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस ने शुरू किया ट्वीट मोर्चा

साम , दाम ,दंड और भेद की भाषा

शरद पवार ने राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की यह सरकार सिर्फ साम , दाम ,दंड और भेद की भाषा को ही अच्छी तरह से इस्तेमाल करना जानती है। पालघर लोकसभा उपचुनाव में जीत के बाद भी लोगों में बीजेपी सरकार को लेकर काफी आक्रोश है। बीजेपी चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है।

यह भी पढ़े- ' चुनाव आयोग पर हो केस दर्ज' - उद्धव ठाकरे

बीजेपी विरोधी पार्टियां एक साथ आए

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए शरद पवार ने कहा की देशभर में हुए 11 विधानसभा चुनावों मे 1 जगह जीतकर आनेवाली बीजेपी के खिलाफ अब लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही मै अपील करना चाहूंगा की बीजेपी विरोधी पार्टियां एक साथ आए।

अगली खबर
अन्य न्यूज़