Advertisement

' चुनाव आयोग पर हो केस दर्ज' - उद्धव ठाकरे


' चुनाव आयोग पर हो केस दर्ज' - उद्धव ठाकरे
SHARES

पालघर उपचुनाव परिणाम में शिवसेना की हार के बाद तत्काल शिवसेना की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस घोषित करने के बाद अचानक यह अफवाह तेज हो गयी कि क्या शिवसेना, बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ सकती है। तय समय पर शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने जब प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की तो उन्होंने चुनाव से संबंधित सभी मुद्दों पर बात की सिवाय गठबंधन तोड़ने के।

तो चुनाव आयोग पर हो केस दर्ज 
शिवसेना भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बातचीत करते हुए उद्धव ने जम कर बीजेपी पर हमला बोला और आरोप लगाया कि बीजेपी ने वोट के बदले नोट बांटा है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर चुनाव आयोग किसी पार्टी विशेष के लिए काम करता है तो उसके खिलाफ भी केस दर्ज होने चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयुक्त को नियुक्त नहीं किया जाना चाहिए बल्कि उसका चुनाव होना चाहिए।


 
जेब में रहता है इस्तीफा 
गठबंधन तोड़ने के सवाल पर उद्धव ने कहा कि बीजेपी को अब मित्र पार्टी की जरूरत नहीं है। बीजेपी 4 सालों में अपना बहुमत गंवा दिया है। उन्होंने आगे कहा कि गलत के खिलाफ शिवसेना हमेशा आवाज उठाएगी और अभी भी शिवसेना के विधायक अपनी जेबों ने इस्तीफा लेकर घूमते हैं।


योगी पर निशाना
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा पालघर चुनाव में प्रचार करने को लेकर उद्धव ने कहा कि यूपी की जनता ने जिसे गोरखपुर में नकार दिया वो यहाँ आकर लोगों से वोट मांगता है। योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र आकर शिवाजी के बहाने शिवेसना पर हमला किया।
 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें