उद्धव ठाकरे ग्रुप के पूर्व नगरसेवक अभिषेक घोसालकर पर फायरिंग

उद्धव  ठाकरे  ग्रुप के पूर्व नगरसेवक अभिषेक घोसालकर पर फायरिंग की वारदात सामने आए है। बताया जा रहा है की मॉरिस भाई नाम के एक शख्स ने अभिषेक घोसालकर पर फेसबुक लाइव के बाद तीन चार गोलियां चलाई। हालांकि खबरें ये भी आ रही है की अभिषेक घोसालकर पर गोली चलाने के बाद मॉरिस भाई ने खुद पर भी गोली चलाई। आरोपी मॉरिस भाई की मौत हो चुकी है।

करुणा अस्पताल में अभिषेक घोसालकर का इलाज शुरू।

अगली खबर
अन्य न्यूज़