नील सोमैया के खिलाफ तुरंत न करें कड़ी कार्रवाई, हाईकोर्ट का आदेश

आईएनएस विक्रांत (INS VIKRANT) मामले में किरीट सोमैया (kirit sommaiya) के बेटे नील सोमैया (neil sommaiya) को भी बड़ी राहत मिली है।  पिता-पुत्र ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अग्रिम जमानत की मांग की थी।  किरीट सोमैया को पहले ही उच्च न्यायालय द्वारा अग्रिम जमानत दी जा चुकी है।

यह भी पढ़ेमहाराष्ट्र साइबर ने सांप्रदायिक शांति बिगाड़ने वाले 22 खातों को ब्लॉक करने का प्रस्ताव भेजा

मुंबई हाई कोर्ट(Bombay High court)  ने मुंबई पुलिस को आईएनएस विक्रांत मामले में नील सोमैया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया है।  इसलिए नील सोमैया को भी गिरफ्तारी से राहत मिली है।  हालांकि कोर्ट ने नील सोमैया को जांच में पुलिस का पूरा सहयोग करने का भी निर्देश दिया।

यह भी पढ़े- ध्वनि प्रदूषण और लाउडस्पीकर को लेकर हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर

अगली खबर
अन्य न्यूज़