सभागृह में देर से आनेवाले नगरसेवको को कारण बताओं नोटिस ।

  • सचिन धानजी & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

शिवसेना के कई नगरसेवक सोमवार को सभागृह में देर से पहुंचे , जिसके लिए बीएमसी में पार्टी नेता यशवंत जाधव ने उन सभी नगरसेवको को कारण बताओं नोटिस दिया है। इस कारण बताओं नोटिस के बाद शिवसेना के नगरसेवको में कड़ी नाराजगी है।

पुलिस से बचने के लिए दोस्त की लाश को रखा भिखारियों के साथ ।

बीएमसी की सर्वसाधारण सभा सोमवार को रखी गई थी। सभा का कार्य दोपहर 4 बजे शुरु हो गया था। लेकिन तब तक शिवसेना के 83नगरसेवको में से सिर्फ 20 से 25 नगरसेवक ही सभागृह में पहुंचे थे। बीएमसी में कांग्रेस पार्टी की ओर से रवि राजा ने महापौर को सभागृह का कार्य 15 मिनट देरी से शुरु करने के लिए आवेदन किया। हालांकी की सभागृह खत्म होते होते कई नगरसेवक सभागृह में पहुंचे। इसके बाद भी 20 नगरसेवक सभागृह मे मौजूद नहीं थे।

फेरीवाला जोन के बारे में अब मनसे करेगी लोगों को जागरुक

कम संख्या बल पर होता है काम काज पर असर

बीएमसी में शिवसेना नेता यशवंत जाधव का कहना है सभागृह में कम नगरसेवकों की संख्या की वजह से कामकाज मे असर पड़ता है। लिहाजा उन्होने इस ओर कदम बढ़ाते हुए लेट और ना आनेवाले नगरसेवको को कारण बताओं नोटिस दे दिया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़