पुलिस से बचने के लिए दोस्त की लाश को रखा भिखारियों के साथ ।

पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।

पुलिस से बचने के लिए दोस्त की लाश को रखा भिखारियों के साथ ।
SHARES

दुर्घटना में एक दोस्त की मौत होने बाद दुसरे दोस्त को लगा की इस मामले में पुलिस उससे पुछताछ कर सकती है जिससे डरकर उनसे दोस्त के शव को भिखारियों के बीच रख दिया और उसे प्राकृतिक मृत्यु करार देने की कोशिश करने लगा। लेकिन पुलिस के सामने उसका ये राज खुल गया और काला चौकी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

शरीर से आ रही थी बदबू

काला चौकी के जकारिया बंदर के पास रास्ते पर एक भिखारी अगले दिन काफी देर तक सोता रहा। उसके शरीर में किसी तरह की कोई हलचल नही थी। 9 जनवरी देर शाम तक वो उसी स्थिती में था। उसके शरीर से काफी बदबू आने लगी थी। जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने इसे केईएम अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।


'जनता के पैसे से नगरसवकों के लिए मोबाइल क्यों?



कैसे लगा पुलिस को पता

जिस गाड़ी से मृतक के शरीर को लाय़ा गया था, उस गाड़ी का नंबर प्लेट सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस ने गाड़ी के नंबर के आधार पर गाड़ी के मालिक को बुलाया। गाड़ी के मालिक ने पुलिस को बताया की वह यह गाड़ी नहीं चलाता है और उसने ये गाड़ी भाऊ रणधीर नाम के एक आदमी को दी थी। भाऊ रणधीर ने पुलिस से हुई पुछताछ में सारे राज खोल दिए।


अशोक खैरनार जी/उत्तर विभाग के नये सहायक आयुक्त , बिरादर को भेजा गया बोरिवली


हादसे में गई थी जान

उत्तरप्रदेश का रहनेवाले मृत मोहम्मद मन्सूरी , रणधीर राधाप्रसाद सिंह(28), बृजेश सोनकर(29),मयराम रामपाल(40) और मुंगेरीलाल केवट के साथ एक इमारत में मजदूर का कार्य करता था। एक हादसे के दौरान मोहम्मद मन्सूरी की मौत हो गई। रणधीर को डर था की पुलिस कही उसे और उसके साथियों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार ना करले इसके लिए उसने और उसके साथियों ने मोहम्मद मन्सूरी की लाश को भिखारियों के बीच रख दिया।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें