उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में राज ठाकरे होंगे शामिल?

28 नवंबर को शिवाजी पार्क में होने शपथ ग्रहण समारोह के लिए शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे मनसे प्रमुख राज ठाकरे को निमंत्रण भेजेंगे। अब सबकी निगाहें इसी बात पर टिकी है की क्या राज ठाकरे , उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में जाते है। उद्धव एमएनस प्रमख राज ठाकरे को को पूरे परिवार के साथ आने का न्योता देंगे। उद्धव बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत कई नेताओं को भी शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण भेज सकते हैं।

सोनिया गांधी को भी भेज सकते है निमंत्रण

जहां एक ओर उद्धव ठाकरे , राज ठाकरे को निमंत्रण भेज सकते है तो वही दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी शिवसेना पार्टी प्रमुख निमंत्रण भेंजेगे।  शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे  28 नवंबर यानी गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे । शपथ ग्रहण का कार्यक्रम शाम 6.40बजे होगा। इस बीच बुधवार सुबह उद्धव ठाकरे अपनी पत्नी के साथ राजभवन पहुंचे. उन्होंने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। उद्धव ठाकरे को तीन दिसंबर तक साबित करना होगा बहुमत।

भाजपा की फडणवीस सरकार के केवल4 दिनों में गिर जाने के बाद , शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के महा  विकास आघाड़ी नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की।  महाविकास आघाडी के पास अभी 162 विधायक है जबकी बहुमत की संख्या 145 है। 

यह भी पढ़ेउद्धव ठाकरे बनेंगे मुख्यमंत्री , 28 नवंबर को लेंगे शपथ

अगली खबर
अन्य न्यूज़