MNS ने अपने ट्वीटर हैंडल में बदला पार्टी का चिह्न, तीन रंग की पट्टी गायब अब केवल इंजन

 

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) यानी मनसे के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल एकाउंट पर पार्टी के झंडे पर सिर्फ इंजन दिखाई दे रहा है। मनसे का नीला, भगवा और हरा तीनों कलर वाली पत्तियों को हटा दिया गया है। इससे अब इस बात को बल मिला है कि मनसे 23 तारीख को अपने महाअधिवेशन में अपने झंडे में बदलाव करके उसे लॉन्च कर सकती है।

मनसे 23 जनवरी को महाअधिवेशन कर अपना शक्ति प्रदर्शन करने वाली है। इसी दिन बालासाहेब ठाकरे जयंती भी है। बताया जा रहा है कि इस शक्ति प्रदर्शन में कोई कोर कसर न रहें इसके लिए मनसे कड़ी मेहनत कर रही है। इस महाअधिवेशन में पार्टी प्रमुख राज ठाकरे कई महत्त्वपूर्ण घोषणा भी कर सकते हैं। और इस बात की भी चर्चा है कि इस मंच से पार्टी का नया झंडा लॉन्च हो सकता है।  

लेकिन पार्टी ने अपने ट्वीटर एकाउंट में पार्टी के चिह्न में बदलाव किया है। पार्टी ने तीन रंग वाली आपत्तियों को हटा कर अब केवल इंजन को ही रखा है।

राजनीती के जानकारों का कहना है कि पार्टी अब तीन रंग की पत्तियों की जगह भगवा रंग यूज कर सकती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि मनसे, शिव सेना से हिंदुत्व के मुद्दे को हाईजैक करना चाहती है।

पढ़ें: दिवंगत बाला साहब ठाकरे के जन्मदिन पर शिवसेना और मनसे करेगी शक्ति प्रदर्शन

क्योंकि जब से शिव सेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी की सरकार बनाई है तभी से पार्टी के कई कार्यकर्ता नाराज बताए जा रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर मनसे हिंदुत्व के मुद्दे को भुनाती है तो कई लोग मनसे से जुड़ सकते हैं।

यही नहीं अभी हाल ही में मनसे प्रमुख और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने एक बैठक किया था। इससे इस बात की चर्चा होने लगी कि आने वाले समय में मनसे और बीजेपी रणनीति बदलते हुए एक दूसरे के साथ आ सकते हैं। लेकिन इस मुद्दे पर मनसे ने चुप्पी साध रखी है।

खैर अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि ट्वीटर हैंडल से पार्टी का चिह्न बदलने के बाद अब मनसे का नया झंडा कैसा होगा?

पढ़ें: मनसे महाअधिवेशन: राज ठाकरे अपने बेटे अमित ठाकरे को कर सकते हैं लॉन्च?

अगली खबर
अन्य न्यूज़