अगर 3 तारीख तक मस्जिदों से स्पीकर नही उतरे तो 4 तारीख से हनुमान चालीसा बजाएंगे- राज ठाकरे

मनसे प्रमुख राज ठाकरे(mns Raj Thackeray on loudspeaker)  ने एक बार फिर से मस्जिद पर लगे भौंगो को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। औरंगाबाद में हुई सभा को संबोधित करते हुए मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने राज्य सरकार को आवाहन दिया है कि अगर 3 तारीख तक मस्जिद पर लगे भौंगो को नहीं हटाया गया तो 4 तारीख से किसी की भी नहीं सुनी जाएगी और मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा बजाई जाएगी।

शरद पवार भी साधा निशाना

इसके साथ ही राज ठाकरे ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad pawar)  पर भी निशाना साधा एनसीपी प्रमुख शरद पवार को राज ठाकरे ने नास्तिक करार दिया।  राज ठाकरे ने कहा कि शरद पवार महाराष्ट्र की जनता को जातियों विभाजित हैं वही राज ठाकरे ने यह भी कहा कि शरद पवार को हिंदुओं से आपत्ति है।राज ठाकरे ने सुप्रिया सुले के बयानों का सहारा लेते हुए कहा कि सुप्रिया सुले ने खुद लोकसभा में कहा है कि शरद पवार नास्तिक है । इसके साथ ही राज ठाकरे ने शरद पवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसी भी सभा में पवार छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम नहीं लेते हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़