मनसे की मांग, गणेशोत्सव के पहले महाराष्ट्र के गांव जानेवालों का हो पूर्ण टीकाकरण!

गणेशोत्सव Ganeshotsav)  को बस कुछ ही दिन बाकी है, पूरे देश मे गणेशोत्सव के बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है लेकिन महाराष्ट्र में इसे और भी धूम धाम से मनाया जाता है। गणेशोत्सव मनाने के लिए कई लोग अपने अपने गांव जाते है। मुंबई में रहनेवाले कई लोग अपने अपने गांव जाकर ये त्योहार  मनाते है। कोकण में अपने गांव जानेवालों की तादाद इन दिनों ज्यादा होती है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना(MNS)  ने मांग की है ऐसे लोगों का गणेशोत्सव के पहले पूर्ण टीकाकरण(VACCINATION)  किया जाए। 

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की मांग है कि निगम गणेशोत्सव से पहले टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन का स्टॉक बढ़ाए। मुंबई में रहने वाले अधिकांश मराठी नागरिक गणेशोत्सव के लिए अपने गांव आते हैं और जाते हैं।  स्वास्थ्य के हित में नागरिक कोरोना के प्रसार को रोकने के लिएगणेशोत्सव से पहले टीका लगवाना बहुत जरूरी है।

मनसे शाखा क्रमांक 40 के प्रमुख विजय बोरा ने बीएमसी को इस बाबत पत्र भी लिखा हैं। विजय बोरा का कहना है कि " बीएमसी  को वार्ड में टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन की अधिकतम खुराक उपलब्ध करानी चाहिएया गणेशोत्सव से पहले विशेष टीकाकरण अभियान चलाकर अधिक से अधिक नागरिकों को टीका लगाना चाहिए"

यह भी पढ़े- ग्रेटर मुंबई में 24 सितंबर तक कर्फ्यू का आदेश जारी

अगली खबर
अन्य न्यूज़