मनसे महाधिवेशन- मनसे करेंगी अपने झंडे में बदलाव?

23 जनवरी को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS)का महाधिवेशन होने जा रहा है। पार्दी का ये पहला महाधिवेशन(ADHIVSESHAN) होगा। बताया जा रहा है की पार्टी इस महाधिवेशन में अपना झंडा(FLAG) बदल सकती है।  खबरों के मुताबिक मनसे का नया झंडा भगवा हो सकता है।महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का प्रचार तंत्र “महाराष्ट्र धर्म” पर विचार करने की बात कह रहा है।  2019 के विधानसभा चुनावों(ASSEMBLY ELECTIONS) में धुल चुकी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पुनर्वापसी की ओर बढ़ सकती है। 23 जनवरी को गोरेगाँव में होने वाले पहले राज्यव्यापी सम्मेलन के साथ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अपने चेहरे, अपनी छवि में आमूल चूल परिवर्तन ला सकती है। 

                                              (पूराना झंडा और नया झंडा)

23 जनवरी को चलनेवाला यह कार्यक्रम पूरे दिन चलेगा। इस कार्यक्रम में राज ठाकरे(RAJ THACKRAY) सुबह से ही उपस्थित रहेंगे और शाम पाँच से छह के बीच में उनका भाषण होगा। सुबह नौ बजे कार्यक्रम का शुभारम्भ राज ठाकरे करेंगे और उसके बाद दिन भर मनसे के वरिष्ट नेता मंच से अपने विचार साझा करेंगे। सम्पूर्ण महाराष्ट्र से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के सैनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए इकठ्ठा हो रहे हैं। मनसे ने इस महाधिवेशन के लिए जोरदार बैनबाजी और तैयारी भी शुरु की है।  

अमित ठाकरे को भी कर सकते है लॉन्च

सूत्रों की माने तो इस बात की पूरी संभावना है कि राज ठाकरे अपने बेटे अमित ठाकरे(AMIT THACKERAY) को सक्रिय राजनीति में ला सकते हैं। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे इस महाअधिवेशन में अपने बेटे अमित ठाकरे को कोई महत्वपूर्ण पद देकर उनका चुनावी आगाज शुरु कर सकते हैं। जिस तरह से बीजेपी पिछले कई चुनावों से युवा चेहरे को मौका देकर युवाओं में अपनी पैठ बनाई है और शिव सेना भी राजनीति के पिच पर आदित्य ठाकरे को उतार कर युवाओं को अपनी तरफ लुभाने में लग गयी है, तो ऐसे में हर किसी की नजर राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे पर थी।

यही नहीं जानकारों का यह भी कहना है कि, यह कोई अप्रत्याशित बात नहीं है, पार्टी काफी समय पहले से ही अमित ठाकरे को लॉन्च करने की तैयारी में थी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़