“50 खोके एकदम ओके" , शिंदे सरकार पर विपक्षी पार्टियों का हमला

महाराष्ट्र मॉनसून ( Maharashtra monsoon assembly session) अधिवेशन की आज से शुरुआत हो गई है। अधिवेशन के पहले ही दिन विपक्षी पार्टियो ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है।  विधानसभा में विरोधीपक्ष नेता अजित पवार ने सरकार पर निशाना साधते कहा की सरकार ने अभी तक राज्य में किसानो की मदद के लिए कोई खास कदम नहीं उठाया है। 

“50 खोके एकदम ओके"

विपक्षी पार्टियों ने “50 खोके एकदम ओके" जैसे नारो के साथ एकनाथ शिंदे सरकार पर निशाना साधा।  दरअसल जब एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के विधाको को तोड़कर बीजेपी के साथ सरकार बनाई थी तब शिंदे गुट के विधायको पर आरोप लगे थे की बीजेपी ने 50-50 करोड़ रुपये देकर शिवसेना के विधायको को तोड़ा है।  

महा विकासअघाड़ी की शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी नेताओं ने इस समय सरकार की निंदा की।  "आए रे आए गद्दार आए" विपक्षी पार्टियों ने इस नारे के साथ शिदे समुह के विधायको पर निशाना साधा।  

असंवैधानिक सरकार - आदित्य ठाकरे 

आदित्य ठाकरे ने कहा, "हम लोकतंत्र के हत्यारों के खिलाफ खड़े हैं,  यह एक देशद्रोही सरकार है, यह गिर जाएगी, यह एक असंवैधानिक सरकार है, एक अवैध सरकार है, बेईमान लोगों की सरकार है"

यह भी पढ़ेएकनाथ शिंदे के सपने मुंगेरी लाल के सपने बनेंगे - शिवसेना नेता मनीषा कयंदे

अगली खबर
अन्य न्यूज़