मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में 29 करोड़ की आर्थोपेडिक इम्प्लांट्स घोटाला - धनंजय मुंडे

  • सुशांत सावंत & मुंबई लाइव टीम
  • राजनीति

राज्य के कॉलेजों में आर्थोपेडिक इम्प्लांट्स की खरीदी पर एनसीपी नेता धनजंय मुंडे ने सवाल खड़े किए है। धनजंय मुंडे ने आरोप लगाया है की आर्थोपेडिक इम्प्लांट्स की खरीददारी में बड़ा घोटाला किया गया है। धनंजय मुंडे ने विधान परिषद में इन आरोपों का खुलासा किया।

धनंजय मुंडे के निशाने पर बीजेपी औऱ शिवसेना

16 महीने पहले मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने इन उपकरणों को 29 करोड़ रुपये में खरीदा था। 3 लाख 54 हजार 645 उपकरणों में से पांच महीनों में केवल 15,354 उपकरणों का ही इस्तेमाल हुआ है। ,और अगले 15 वर्षों में भी इन उपकरणों को खत्म नहीं किया जा सकता है। इसके साथ ही इस उपकरणों की गुणवत्ता भी काफी खराब है।

...जब जिग्नेश मेवानी रोजी रोटी के लिए मुंबई में करते थे पत्रकारिता

मुंबई के जीटी अस्पताल में 1 लाख 74 हजार 182 उपकरण दिये गए जिसमें से सिर्फ 152 उपकरणों का ही इस्तेमाल किया गया है। जिसके साथ ही उन्होने इस मामले की एसीबी से जांच कराने की मांग की।

अगली खबर
अन्य न्यूज़