एनसीपी नेता नवाब मलिक को ED ने किया गिरफ्तार

एनसीपी नेता नवाब मलिक( NAWAB MALIK) को ED ने 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।  उन्हें अंडरवर्ल्ड से रिश्तों के आरोप में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। उनका नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर ने लिया था। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम सुबह 7.45 बजे उन्हें पूछताछ के लिए मुंबई स्थित दफ्तर ले गई थी।

देवेंद्र फड़णवीस ने लगाए थे आरोप

नवाब मलिक से कुर्ला की उस जमीन के संदर्भ में पूछताछ की जा रही है, जिसे उन्होंने कई साल पहले कौड़ियों के दाम खरीदा था। यह आरोप पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस(Devendra Fadnavis) ने मलिक पर लगाया था।

कुछ महीने पहले देवेंद्र फडणवीस ने एक प्रेस कांफ्रेंस में मलिक पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा था कि मलिक परिवार ने इस जमीन की कीमत को साढ़े तीन करोड़ रुपए दिखाए, ताकि स्टैम्प ड्यूटी कम भरनी पड़े।

अगली खबर
अन्य न्यूज़