सनातन संस्था को सरकार का समर्थन - नवाब मलीक

  • संतोष तिवारी & प्रशांत गोडसे
  • राजनीति

पालघर के नालासोपारा में एटीएस को मिले हथियार को लेकर एनसीपी नेता और प्रवक्ता नवाब मलिक ने सनातन संस्था पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। यही नहीं मालिक ने राज्य सरकार पर सनातन संस्था को शह देने का भी आरोप लगाया।

नवाब मलिक ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि सनातन संस्था को गोवा और महाराष्ट्र सरकार की तरफ से शह दी जा रही है।उन्होंने मांग की कि, सनातन संस्था क्या साजिश रच रही थी और अभी वह कितने लोगों की हत्या करेगी, सरकार को गंभीर होकर इसकी जांच करनी चाहिए। साथ ही मलिक ने इस संस्था पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की।

 

आपको बता दें कि महाराष्ट्र एटीएस ने शुक्रवार को नालासोपारा में वैभव राउत नामके एक शख्स के पास से 8 देशी बम और बम बनाने वाली कई पुस्तकें बरामद की। बताया जाता है कि वैभव राउत सनातन संस्था का पदाधिकारी है।   

यह भी पढ़ें: नालासोपारा में एटीएस का छापा, भारी मात्रा में संदिग्ध सामान बरामद!

अगली खबर
अन्य न्यूज़