नालासोपारा में एटीएस का छापा, भारी मात्रा में संदिग्ध सामान बरामद!


नालासोपारा में एटीएस का छापा, भारी मात्रा में संदिग्ध सामान बरामद!
SHARES

मुंबई से सटे नालासोपारा पश्चिम स्थित भंडार अली इलाके में गुरुवार देर शाम महाराष्ट्र एटीएस ने छापेमारी की। बताया जा रहा है की ये सर्च ऑपरेशन शुक्रवार सुबह तक चला। सर्च ऑपरेशन वैभव राउत नाम के व्यक्ति के घर पर चला। सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राउत के घर से भारी मात्रा में संदिग्ध सामान बरामद हुए हैं। बरामद संदिग्ध सामान में कई देशी बम भी शामिल है।


यह भी पढ़े- पैसों के लिए महिला पर जानलेवा हमला

एटीएस सूत्रों के मुताबिक, राउत सनातन संस्था का पदाधिकारी बताया जा रहा है। खुफिया सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद गुरुवार देर शाम करीब आठ बजे महाराष्ट्र एटीएस ने नालासोपारा पश्चिम के भंडार अली इलाके में वैभव राउत के घर पर छापेमारी की। भारी पुलिसबल और डॉग स्क्वाड के साथ एटीएस ने छापेमारी की।

यह भी पढ़े- नकली पुलिस बन कर वृद्ध महिलाओं को लूटने वाला गिरफ्तार

वैभव राउत को भी एटीएस की टीम ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। एटीएस फिलहाल इस मामले की और भी जांच कर रही है। एटीएस वैभव राउत को आज दोपहर तक  भोईवाड़ा कोर्ट में पेश करेगी। तो वही  राउत के वकिल संजीव पुन्हारेकर का कहना है की एटीएस ने वैभव को गलत तरिके से गिरफ्तार किया है और वो इस मामले में कानूनी कार्रवाई करेंगे।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें