Maharashtra Assembly Elections 2019: नालासोपारा में प्रदीप शर्मा का चुनावी घोषणा पत्र

पालघर के नालासोपारा में शिवसेना के उम्मीदवार और पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा ने अपना घोषणा पात्र जारी किया. इस मौके पर इन्होने कहा कि नालासोपारा विरार के नागरिकों को मैं आश्वासन नहीं बल्कि वचन दे रहा हूं, यह शपथ है। जो मुझे हर हालत में पूरा करना है यहां के लोगों की तकलीफों को दूर करना मेरी प्राथमिकता है। इस अवसर पर शिवसेना पालघर संपर्क प्रमुख रविन्द्र फाटक,जिला उप प्रमुख नवीन दुबे, पूर्व जिला प्रमुख शिरीष चव्हाण, भाजप जिलाध्यक्ष सुभाष साटम, तालुका प्रमुख प्रवीण म्हाप्रलकर, भाजपा पदाधिकारी संजोग यंदे, युवासेना पालघर संगठक राहुल लोंढे, विधानसभा क्षेत्र प्रमुख जीतू शिंदे और मित्रपक्ष नेता उपस्थित थे। 

प्रदीप शर्मा ने कहा कि, 'अपने निर्वाचन क्षेत्र के नागरिकों की तकलीफों से, दर्द से, पीड़ा से मैं वाकिफ हूं और आहत भी हूं। इनकी सारी दुख तकलीफे मेरी ही हैं। इसलिए मैंने तय किया कि मैं जिन लोगों की लड़ाई लड़ रहा हूं उन्हीं के हाथों से मेरे घोषणा पत्र का प्रकाशन किया जाय।'

शर्मा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र का प्रकाशन स्थानीय बाढ़ ग्रस्त अखबार विक्रेता रिक्शा चालक अल्पसंख्यक और नाले में अपने बेटे को होने वाले जफर खान की हाथों किया।

पढ़ें: नालासोपारा में मेरा कंट्रोल शुरू हो गया है अब चोरों की खैर नहीं- प्रदीप शर्मा

शर्मा ने अपने घोषणा पत्र में जिन मुद्दों का उल्लेख किया वे निम्न हैं- 

  • बारिश के दौरान बाढ़ ग्रस्त होने वाले नालासोपारा और विरार को बाढ़ मुक्त बनाना
  • सभी को पीने के लिए स्वच्छ और शुद्ध जलापूर्ति
  • विरार नालासोपारा को टैंकर मुक्त बनाना
  • विरार नालासोपारा में राज्य एवं केंद्र सरकार की सहायता से सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने की कोशिश
  • क्लस्टर डेव्हलपमेंट, पुराने और खतरनाक इमारतों में रहने वाले निवासियों को इस समस्या से मुक्ति दिलाना 
  • शहर के अंतर्गत यातायात परिवहन को सुव्यवस्थित करना
  • अधूरे सड़कों और पुल के निर्माण में गति लाकर उन्हें पूर्ण करना
  •  मुंबई नवी मुंबई को मेट्रो और लोकल कनेक्टिविटी से जोड़ना यात्रा सुखमय बनाना
  • आईटी पार्क, डेटा स्टोरेज के जरिए रोजगार के साधन तैयार करना
  • 24 घंटे बिजली सप्लाई की योजना को मूर्त रुप देना
  • ओपन थियेटर, आर्ट गैलरी, रिकॉर्डिंग स्टूडियो, और फिल्म स्टूडियो का निर्माण करना
  • महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए रोजगार योजना पर कार्य करना और महिला बचत गट की योजना पर कार्य करना
  • महिला सुरक्षा को प्राथमिकता
  • नए पुलिस थानों का निर्माण
  • पाईप लाईन गैस योजना को गतिशील बनाकर घर-घर तक पहुंचाना
  • भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक

पढ़ें: प्रदीप शर्मा के पास 36.21 करोड़ रुपये!

अगली खबर
अन्य न्यूज़