Advertisement

नालासोपारा में मेरा कंट्रोल शुरू हो गया है अब चोरों की खैर नहीं- प्रदीप शर्मा

प्रदीप शर्मा ने कहा कि आज तक यहां की पार्टियों ने सिर्फ झूठे वादे किए हैं और लोगों को डराया धमकाया है।

नालासोपारा में मेरा कंट्रोल शुरू हो गया है अब चोरों की खैर नहीं- प्रदीप शर्मा
SHARES

नालासोपारा में शिवसेना के स्थानीय कंट्रोल रूम शिवनेरी 132 के उद्घाटन के अवसर पर प्रदीप शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अब यहां पर उनका कंट्रोल रूम शुरू हो गया है अब चोरों की खैर नहीं। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शुरू किए गए इस कंट्रोल रूम का उद्घाटन पालघर जिला संपर्क प्रमुख रविंद्र फाटक ने किया।

रविंद्र फाटक ने इस अवसर पर शिवसैनिकों से आह्वान किया कि जिस तरह से पालघर वसई में शिवसेना का भगवा शान से लहरा रहा है उसी तरह नालासोपारा में भी यह झंडा लहराना चाहिए और इसकी जिम्मेदारी यहां के शिवसैनिकों की है।

इस मौके पर शिवसेना के जिला उप प्रमुख नवीन दूबे ने कहा कि हमारे बड़े भाई यहां(नालासोपारा) में रहने आए हैं  लौट कर जाएंगे नहीं। यहीं रहकर वह भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करेंगे। जिस पार्टी ने आज तक यहां के लोगों को डरा धमका कर अपनी राजनीति की है उस राजनीति का चेहरा बदल देंगे। हिसाब-किताब चुकता करेंगे। यहां पर सड़कें तो पानी से भरी हैं लेकिन नलकों में नहीं है।  

प्रदीप शर्मा ने कहा कि वह यहां सिर्फ चुनाव जीतने नहीं आए हैं मैं यहीं रहूंगा। यह कंट्रोल रूम जनता के लिए हमेशा खुला रहेगा। एक नवीन, सुंदर विरार नालासोपारा बनाने का वादा करता हूं। आज तक यहां की पार्टियों ने सिर्फ झूठे वादे किए हैं और लोगों को डराया धमकाया है। आज विकास की दुहाई दे रहे हैं। सिर्फ भूमि पूजन कर रहे हैं लेकिन काम के नाम पर फिर वादे कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि इनके वादों पर एक दफा फिर विश्वास करोगे तो आने वाले समय में फिर से घर-बार पानी की भेंट चढ़ जाएगा। मुझे मौका दीजिए बदलाव की जरूरत है।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें