एकनाथ शिंदे के मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद बीजेपी की महिला नेताओ में नाराजगी

मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (eknath shinde) ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया।  कुल मिलाकर 18 मंत्रियो ने मंत्रीपद की शपथ ली।  इस मंत्रिमंडल में शिंदे गुट से 9  विधायक और बीजेपी से 9 विधायको ने शपथ ली है।  हालांकी नया मंत्रिमंडल बनते ही बीजेपी की महिला नेताओ की नाराजगी सामने आ रही है।  

चित्रा वाघ ने संजय राठौड पर साधा निशाना

एकनाथ शिंदे गुट के संजय राठौड ने भी नए मंत्रिमंडल में शपथ ली। संजय राठौड( sanjay rathod)  पर पुणे में 23 वर्षीय महिला की आत्महत्या के मामले से जुड़े होने का आरोप लगे थे। जिसका महाविकास आघाड़ी सरकार के समय बीजेपी ने काफी विरोध किया था। हालांकी एकनाथ शिंदे के साथ शिवसेना से बगावत करने के  बाद शिंदे सरकार में उन्हे मंत्री बनाया गया है। 

बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने महाविकास आघाड़ी सरकार में संजय राठौड पर जमकर निशाना साधा था। हालांकी शिंदे सरकार में मंत्री बनने के बाद भी  चित्रा वाघ ने कहा की उनकी लड़ाई जारी रहेगी और कोर्ट में उन्हे पूरा विश्वास है।  

पंकजा मुंडे शपथ समारोह से नदारद 

बीजेपी की तरफ से विधान परिषद की उम्मीदवारी ना मिलने के कारण पहले से ही महाराष्ट्र के बीजेपी के  आला पदाधिकारियों से नाराज  पंकजा मुंडे( pankaja munde)   भी शपथ विधी समारोह मे नहीं दिखी।  जिससे कयाल लगाए जा है ही इस मंत्रिमंडल विस्तार से पंकजा मुंडे भी नाराज है।  

यह भी पढ़े- कैबिनेट में महिलाओं के लिए जगह नहीं ये चौंकानेवाला- एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले

अगली खबर
अन्य न्यूज़