ट्विटरबाजों ने सरकार को याद दिलाए वादे

मुंबई - पिछले चुनावों में भाजपा जिस कैचलाइन का इस्तेमाल कर सत्ता में आई, अब उसी कैचलाइन का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर उसका विरोध करने के लिए किया जा रहा है। देवेंद्र फडणवीस सरकार को सत्ता में आए दो वर्ष हो चुके हैं, इस परिप्रेक्ष्य में बुधवार को ट्वीटर पर 'कुठेनेऊनठेवलामहाराष्ट्र' हैशटैग ट्रेंड देखा जा रहा है। कुठेनेऊनठेवलामहाराष्ट्र का मतलब है महाराष्ट्र को कहां ले गये हो। इस माध्यम से लोगों का कहना है कि भाजपा दो वर्षों में जनता से किए वादों को भूल चुकी है और दूसरे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। कई लोगों ने ट्वीटर पर मंत्रियों के कार्यों पर सवाल खड़ा किया है। नगर पालिका-नगरपरिषद चुनाव, मराठा, मुस्लिम, धनगर आरक्षण, मंत्रियों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, एकनाथ खडसे का इस्तीफा, शिवसेना-भाजपा में सत्तासंघर्ष जैसे विवादों का फडणवीस सरकार सामना कर रही है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़