शिवाजी महाराज स्मारक - शिवाजी महाराज की मुर्ति में नहीं होगा कोई बदलाव

बुधवार को यहां एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि मुंबई तट से दूर अरब सागर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रस्तावित प्रतिमा में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा। प्रतिमा के डिजाइन या मुद्रा को बदलने की कोई योजना नहीं है। शिवाजी महाराज की मुर्ति घोड़े के उपर बैठ योद्धा के रुप में ही होगी।

मुर्ति में किसी भी तरह का कोई भी बदलाव

दरअसल पिछलें कुछ दिनों से खबरें आ रही ही थी कोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार शिवाजी महाराज की मुर्ति में बदलाव कर सकती है। लेकिन राज्य सरकार ने इसे पूरी तरह से खारिज कर दिया है। राज्य सराकर का कहना है की मुर्ति में किसी भी तरह का कोई भी बदलाव नहीं होगा।

इस निर्णय को पहले ही अंतिम रूप दे दिया गया है कि छत्रपति शिवाजी महाराज को तलवार चलाने वाले घोड़े पर चढ़े हुए अपने प्रसिद्ध पोज में दिखाया जाएगा। छत्रपति शिवाजी महाराज शिव स्मारक समिति (SSS) के अध्यक्ष विनायक मेटे ने किसी भी सुझाव को खारिज कर दिया। यह मुर्ति गुजरात से बने सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति के समान होगी।

यह भी पढ़ेजे जे अस्पताल में बनेगा हेलिपैड

अगली खबर
अन्य न्यूज़