Advertisement

जे जे अस्पताल में बनेगा हेलिपैड

मरीजों को इमरजेंसी के दौरान देश के किसी भी कोने से इलाज के लिए यहां लाया जा सकेगा।

जे जे अस्पताल में बनेगा हेलिपैड
SHARES

देश के कोने कोने से इलाज के लिओ लोग मुंबई के मशहुर जे जे अस्पताल में आते है। लिहाजा सरकार ने अब इस अस्पताल में एक हेलिपैड बनाने का फैसला लिया है। मरीजों को इमरजेंसी के दौरान देश के किसी भी कोने से इलाज के लिए यहां लाया जा सकेगा। मरीजों को तत्काल और प्रभावी उपचार देने के लिए अस्पताल की 10 मंजिला नई इमारत में हेलिपैड बनेगा।

963 करोड़ रुपये का खर्च

अक अनुमान के मुताबिक इस कार्य के लिए लगभग 963 करोड़ रुपये खर्च होंगे। राज्य सरकार इसके लिए 150 करोड़ रुपये की राशि राज्य के बजट में रख सकती है। प्रशासनिक मंजूरी मिलने के बाद एक सप्ताह के भीतर इसका टेंडर निकाला जाएगा। जिसके बाद इसके आगे के कार्य भी शुरु कर दिये जाएंगे। बता दें कि अस्पताल में अभी 1,352 बेड्स हैं। नई बिल्डिंग के बनने के बाद 1,100 बेड्स बढ़ जाएंगे।

सरकारी अस्पताल होने के चलते जे.जे. में इलाज के लिए ज्यादातर आर्थिक रूप से कमजोर मरीज आते हैं। हेलिपैड के लिए टेंडर का काम भले ही आनेवाले कुछ दिनों में पूरा हो लेकिन इस कार्य का भूमिपूजन आचार संहिता के बाद ही हो पाएगा।

यह भी पढ़ेअब फेसबुक मैसेंजर पर भी 'अनसेंड' का विकल्प

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें