Advertisement

अब फेसबुक मैसेंजर पर भी 'अनसेंड' का विकल्प

इस फिचर के जारी होने के बाद यूजर्स चैट थ्रेड से 1० मिनट के अंदर अपने मैसेज को डिलीट करने की सुविधा मिल जाएगी।

अब फेसबुक मैसेंजर पर भी 'अनसेंड' का विकल्प
SHARES

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपने मैसेंजिंग एप मैसेंजर के लिए 'अनसेंड' फीचर जारी किया है। इस फिचर के जारी होने के बाद यूजर्स चैट थ्रेड से 1० मिनट के अंदर अपने मैसेज को डिलीट करने की सुविधा मिल जाएगी। फेसबुक ने कहा है कि आईओएस और एंड्रायड पर उनके मैसेंजर के अपडेटेड वर्जन में ये ससुविधा उपलब्ध होगी।

वाट्सएप में पहले से ही सुविधा उपलब्ध

यह वाट्स एप के अनसेंड फीचर की तरह ही है। इस सुविधा से यूजर्स को दो विकल्प मिलते हैं। पहला 'रिमूव फॉर एवरीवन' और 'दूसरा रिमूव फॉर यू।' ये विकल्प मैसेंजर पर भी अब उपलब्ध है। दरअसल मैसेंजर पर लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए फेसबुक ने इस विकल्प को शुरु किया है।

फेसबुक की फोटो-मैसेजिंग एप इंस्टाग्राम में पहले से ही 'अनसेंड' का फिचर दिया हुआ है। यह विकल्प र यूजर्स को पर्सनल या ग्रुप चैट में भेजे गए मैसेजेज को डिलिट करने की सुविधा देती है।

यह भी पढ़ेमुंबई में एप्पल खोल सकती है अपना देश का सबसे बड़ा स्टोर

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें