पहलवानों के समर्थन में उतरे राज ठाकरे!

मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने दिल्ली में प्रदर्शन कर रही महिला पहलवानों की बात सुनने और गरिमापूर्ण समाधान निकालने का अनुरोध किया है। इस पत्र में उन्होंने यह भी कहा है कि हमें खुद इस पर गौर करना चाहिए ताकि 28 मई को पहलवानों के साथ जो हुआ वह दोबारा न हो। (Raj Thackeray came out in support of wrestlers writes letter to prime minister narendra modi)

राज ठाकरे ने अपने पत्र में कहा है कि  "जिन पहलवानों को हम 'देश की बेटियां' कहकर महिमामंडित करते रहे हैं, जिनके श्रम से हमारे देश ने कुश्ती के खेल में कई पदक जीते हैं, उनका तिरस्कार किया गया था वह न्याय के लिए रो रहे हैं"

"28 मई की घटना फिर से ना हो"

राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है 28 मई को फिर से दोहराना नहीं करना चाहिए यह। इसके साथ यह भी विनम्र अनुरोध है कि हम स्वयं इन मुद्दों पर गौर करें और उनकी बात सुनें और एक गरिमापूर्ण समाधान लेकर आएं और भारतीय खेल जगत को आश्वस्त करें।

यह भी पढ़े-  मुंबई- सीट बंटवारे, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर शिंदे गुट में खलबली

अगली खबर
अन्य न्यूज़