अगर राज ठाकरे की कोई गलती नहीं है तो उन्हें घबराने की कोई जरुरत नहीं है- मुख्यमंत्री

राज ठाकरे को ईडी द्वारा भेजे गये नोटिस को लेकर अब मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी है। फडणविस ने कहा कि राज ठाकरे को ईडी द्वारा भेजे गये समन को लेकर उन्हें कोई जानकरी नहीं है। ईडी एक स्वत्रंत संस्था है। अगर राज ठाकरे की कोई गलती नहीं है तो उन्हें घबराने की कोई जरुरत नहीं है।

क्या कहा मुख्यमंत्री ने

राज ठाकरे के संबंध में जब पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से सवाल किया तो, जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, राज ठाकरे को ईडी ने समन भेजा है इसकी जानकारी मुझे समाचार चैनलों से मिली। उन्हें यह नोटिस किस विषय के तहत भेजा गया है इसकी कोई जानकारी मुझे नहीं है। ईडी एक स्वतंत्र संस्था है, बीजेपी से उसका कोई संबंध नहीं है। राज की अगर कोई गलती नहीं होगी तो उन्हें बिना घबराये हुए ईडी की जांच में शामिल होना चाहिए।

तो होगी कार्रवाई

जब पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा बुलाये गये बंद के विषय में सवाल किया तो फडणवीस ने कहा कि, कार्यकर्ता किसी भी पार्टी से हो, अगर कोई भी नियम के खिलाफ काम करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें: राज ठाकरे को ED का नोटिस, मनसे करेगी ठाणे बंद का आव्हान

अगली खबर
अन्य न्यूज़