वर्सोवा- सचिन शिवेकर ने अपने कई समर्थकों के साथ शिवसेना में प्रवेश किया। इस मौके पर सांसद गजानन किर्तीकर, सांसद शिवाजीराव आढलराव, अनिल परब भी उपस्थित थे। सचिन शिवेकर पिछलें कई सालों से रामगिर बाबा जनकल्याण समिति के जरिए सामाजिक कार्य करते आ रहे है।