शिवसेना की धमकी, इंटरनेशनल एयरपोर्ट में शिवाजी के नाम के आगे जोड़ा जाए 'महाराज' वर्ना...

  • संतोष तिवारी & प्रशांत गोडसे
  • राजनीति

अपने जमाने के शेक्सपियर ने कहा था कि 'नाम में क्या रखा है' लेकिन भारत में राजनीती अब नाम के इर्दगिर्द घूमती है। अभी एक दिन पहले बीजेपी ने यूपी के मुगल सराय रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर दिनदयाल उपध्याय कर दिया। तो मुंबई में भी  

शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने शिवसेना के विधायक अनिल परब के नेतृत्व में मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में मोर्चा निकाला। इनकी मांग थी कि छत्रपति शिवजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट में शिवाजी के बाद 'महाराज' शब्द भी जोड़ा जाए। आपको बता दें कि पिछले साल ही छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के नाम में महाराज जोड़ते हुए उसे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस किया गया था।

'तो रोक देंगे विमानों का परिचालन'

मोर्चे की अगुवाई कर रहे विधायक अनिल परब का कहना है कि हम यह मांग पिछले 4 सालों से कर रहे हैं कि छत्रपति शिवाजी के नाम के आगे 'महाराज' भी जोड़ा जाए लेकिन अभी तक इस पर ध्यान नहीं दिया गया है जो कि शिवाजी महाराज का अपमान है।

उन्होंने आगे कहा कि एयरपोर्ट का ठेका पाने वाली जीवीके कंपनी शिवाजी महाराज का आदर सम्मान नहीं करते हुए उनका अपमान बार बार कर रही है, और हम यह अपमान अब सहन नहीं करेंगे। अगर हमारी मांग नहीं मानी गयी तो हम विमानों का परिचालन बंद कर देंगे। गौरतलब है कि इसके पहले वॉच डॉग फाऊंडेशन नामकी एक संस्था की तरफ से भी मांग की गयी थी कि शिवाजी महाराज के नाम के आगे 'महाराज' जोड़ा जाए।

अगले साल होने वाले चुनाव के मद्देनजर शिवसेना अब एक बार फिर से नाम की राजनीति कर रही है। 'नाम' पर आंदोलन करने के बजाय अगर शिवसेना मुंबईकरों के मुलभूत सुविधा उपलब्ध करनाने पर ध्यान देती तो उसके वोट में जरूर वृद्धि होती।

यह भी पढ़ें: चुनाव के पहले शिवसेना को फिर याद आए भगवान राम!

अगली खबर
अन्य न्यूज़