Advertisement

चुनाव के पहले शिवसेना को फिर याद आए भगवान राम!


चुनाव के पहले शिवसेना को फिर याद आए भगवान राम!
SHARES

जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहै है शिवसेना वैसे वैसे बीजेपी की ओर और भी आक्रामक होती जा रही है। चुनाव नजदीक देख अब शिवसेना ने एक बार फिर से राम मंदिर का मुद्दा पकड़ लिया है। शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के अयोध्या और वाराणसी चलने के आवाहन के बाद मातोश्री और शिवसेना भवन के आस पास ' चलो अयोध्या, चालो वाराणसी' के बैनर लगा दिये गए है। इस बैनर के बाद एक बात तो जाहीर हो गई है की शिवसेना आनेवाले चुनावों में एक बार फिर से राम मंदिर का मुद्दा उठाना चाहती है।

चलो अयोध्या.. चलो वारणसी

उद्धव ठाकरे ने घोषणा की थी की उन्हे वाराणसी में जाकर गंगा आरती करनी है और फिर उन्हे रामलला के दर्शन करने है। उद्धव छाकरे के इस बयान के बाद शिवसेना भवन और मातोश्री के बाहर हेर 'चलो अयोध्या.. चलो वारणसी' के पोस्टर लगा दिए गए है।

यह भी पढ़े- मराठा समाज से बात करने को सरकार तैयार- फडणवीस


गौरतलब है की शिवसेना ने पहले ही ऐलान कर दिया है की आगामी चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर नहीं लड़ेगी। अब देखना ये होगा की क्या राम मंदिर का मुद्दा शिवसेना के लिए फायदेमंजद साबित हो सकता है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें