Maharashtra Assembly Elections 2019: शिवसेना के 5 से 10 विधायकों का कट सकता है टिकट?

एक तरफ शिवसेना और बीजेपी के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत जारी है तो दूसरी तरफ खबर है कि शिवसेना आगामी विधानसभा चुनाव में अपने 5 से 10 वर्तमान विधायकों के टिकट काट सकती है। इनके स्थान पर दूसरी पार्टी से आये हुए लोगों को टिकट मिल सकता है। हालांकि किन विधायकों के टिकट काटेंगे अभी इनके नाम तय नहीं हुए हैं।

शिवसेना-बीजेपी एक राह पर?

गौरतलब है की लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस और एनसीपी के कई छोटे बड़े नेता अपनी पार्टी छोड़ कर बीजेपी और शिवसेना में शामिल हुए हैं। जहाँ तक बीजेपी की बात है वो अमूमन एक सीट से चुनकर आने वाले विधायक को उसी सीट से दुबारा टिकट नहीं देती है, लेकिन अब शिवसेना विधायकों के प्रदर्शन को देखते हुए टिकट काटती है या फिर वह भी बीजेपी की पॉलिसी अपनाती है चाहे जो भी हो टिकट का कटना पक्का माना जा रहा है।  

यह बात भी सामने आ रही है कि मौजूदा विधायकों में कुछ पार्टी से नाराज चल रहे हैं, तो ऐसे में वे खुद ही पार्टी छोड़ कर जाएंगे या फिर उनकी जगह ही उम्मीदवार बदले जाएंगे, इस बात पर कई लोगों का ध्यान है।   

पढ़ें: Maharashtra Assembly Election- दहिसर की सीट पर शिवसेना और बीजेपी मे से कौन मारेगा बाजी?

अगली खबर
अन्य न्यूज़