यशवंत जाधव 41 संपत्तियां जब्त , आयकर विभाग की कार्रवाई

शिवसेना नेता यशवंत जाधव(yashwant jadhav)  इस समय आयकर विभाग के रडार पर हैं। आयकर विभाग( income tax)  ने यशवंत जाधव की संपत्ति को जब्त कर लिया है। शिवसेना (shiv sena)  नेता यशवंत जाधव की 41 संपत्तियां जब्त की गई हैं। आयकर विभाग ने भायखला में 31 फ्लैट और बांद्रा में 5 करोड़ फ्लैट जब्त किए हैं।

41 संपत्तियां जब्त

आयकर विभाग  ने शिवसेना नेता यशवंत जाधव की 41 संपत्तियां जब्त की हैं। इनमें भायखला में बिलखड़ी चैंबर्स बिल्डिंग में 31 फ्लैट और बांद्रा में 5 करोड़ रुपये का एक फ्लैट शामिल है। आयकर विभाग ने कुछ दिन पहले जाधव के घर और संपत्ति पर छापा मारा था। छापेमारी में मिली सूचना के बाद अब कुर्की की कार्रवाई की गयी है।

किरीट सोमैया ने लगाए थे आरोप

जनवरी में बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने यशवंत जाधव पर करोड़ों रुपये के गबन का आरोप लगाया था।  उन पर मुंबई में कोविड सेंटर के निर्माण में बड़ा घोटाला करने का आरोप था। सोमैया ने जाधव पर मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोप भी लगाए थे।

यह भी पढ़ेबिना वैक्सीनेशन वाले छात्रों को भी मिलेगा कॉलेजों, विश्वविद्यालय की कक्षाओं में प्रवेश: उदय सामंत

अगली खबर
अन्य न्यूज़