राज्यसभा चुनाव के लिए आज मतदान, MVA के चार उम्मीदवार तो बीजेपी के तीन उम्मीदवार मैदान मे

महाराष्ट्र सहीत पूरे देश में आज  राज्यसभा  ( Maharashtra Rajysabha elections) चुनाव के लिए मतदान किए जाएंगे।  राज्य के 6 राज्यसभा सीट के लिए , MVA के चार उम्मीदवार तो बीजेपी के 3 उम्मीदवार मैदान मे है।  कांग्रेस ,शिवसेना और एनसीपी ने अपने अपने विधायकों को पार्टी के व्हीप के अनुसार वोट करने का आदेश दिया  है तो वही बीजेपी ने भी अपने विधायको को पार्टी के आदेश का पालन करने की सलाह दी है।  राज्यसभा चुनाव में अब सबकी नजर निर्दलिय विधायको के वोट पर लगी है।  

MIM ने दिया महाविकास आघाड़ी को समर्थन 

राज्यसभा चुनाव के ठिक पहले ओवैसी की पार्टी AIMIM ने राज्यसभा चुनाव के लिए महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवारो के लिए अपना समर्थन जाहीर किया है।  आपको बता दे की महाराष्ट्र में AIMIM के दो विधायक है। एमआईएम के दोनों विधायक कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार इमरान प्रतापगढ़ी को वोट देंगे।

महविकास अघाड़ी के विधायकों और सरकार का समर्थन करने वालों की कुल संख्या 171 थी। हालांकि अब नवाब मलिक और अनिल देशमुख का चुनाव में आना संभव नहीं है, अगर इन दोनों और हितेंद्र ठाकुर के तीन वोटों को घटा दिया जाए तो यह संख्या 166 हो जाती है।  विनोद अग्रवाल के साथ भाजपा और उसके समर्थकों की संख्या 114 रही। बहुजन विकास अघाड़ी के वोट मिले तो यह संख्या 117 हो जाती है।

यह भी पढ़ेराज्यसभा चुनाव- अनिल देशमुख और नवाब मलिक को वोट देने की इजाजत नहीं

अगली खबर
अन्य न्यूज़