क्या है PADU डिवाइस? जिसपर राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे ने खड़ा किया सवाल

मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC Election 2026) के चुनाव अब और ज़्यादा ट्रांसपेरेंट और हाई-टेक होने जा रहे हैं। इलेक्शन कमीशन ने पहली बार एक नया डिवाइस इस्तेमाल करने का फैसला किया है। इसका नाम PADU है। इसका पूरा नाम प्रिंटिंग ऑक्ज़ीलियरी डिस्प्ले यूनिट (PADU) है। अब आप सोच रहे होंगे कि PADU आखिर है क्या?  (What is the PADU device Raj Thackeray and Uddhav Thackeray have raised questions about.)

EVM मशीन से जुड़ी होगी

यह एक खास डिस्प्ले यूनिट है जो EVM मशीन से जुड़ी होगी। वोटिंग के बाद, वोटर ने किसे वोट दिया है इसकी जानकारी इस स्क्रीन पर साफ दिखाई देगी। इससे वोटिंग को लेकर शक दूर होगा और प्रोसेस में ट्रांसपेरेंसी आएगी। इसलिए, अगर किसी पोलिंग स्टेशन पर EVM मशीन खराब भी हो जाती है तो PADU सिस्टम से बैकअप लिया जा सकेगा। 

स्टेट-ऑफ-द-आर्ट डिवाइस 

सबसे खास बात यह है कि इस स्टेट-ऑफ-द-आर्ट डिवाइस को बैंगलोर की भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने बनाया है। मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनाव के इतिहास में पहली बार इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। यह चुनाव प्रोसेस में वोटर्स का भरोसा बढ़ाने के लिए उठाया गया एक बड़ा कदम होगा।

यह भी पढ़े-  महानगरपालिका चुनाव- Voter List में कैसे देखें अपना नाम, जाने कहा है आपका पोलिंग बुथ

अगली खबर
अन्य न्यूज़