महिला पुलिस ललिता साल्वे को सेक्स चेंज करने की मिली मंजूरी

  • मुंबई लाइव टीम
  • समाज

महाराष्ट्र पुलिस में कार्यरत महिला पुलिस जवान ललिता साल्वे को आख़िरकार सेक्स चेंज करने की अनुमति मिल ही गयी। महाराष्ट्र पुलिस ने आखिर ललिता के निवेदन को स्वीकार करते हुए उसे यह अनुमति दे ही दी। अब ललिता जांच के लिए मंगलवार को सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल जाएगी। आपको बता दें की ललिता साल्वे की नियुक्ति बीड जिले में है। ललिता ने महाराष्ट्र पुलिस से निवेदन किया था कि वह अपना सेक्स चेंज करा कर पुरुष बनाना चाहती है और उसे पुरुष बनने के बाद भी नौकरी पर रखा जाये। महाराष्ट्र पुलिस द्वारा ललिता के इस आवेदन को ठुकराने के बाद ललिता ने हाई कोर्ट से गुहार लगायी थी। 

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र की यह महिला पुलिस बनना चाहती है पुरुष, कोर्ट से मांगी इजाजत  

तमिलनाडु का एक मामला बना नजीर 

ललिता मामले की ही तरह एक मामला तमिलनाडु में भी सामने आये था। तमिलनाडु हाईकोर्ट ने याचिका कर्ता को सेक्स चेंज कराने की अनुमति दी थी। डीजीपी सतीश माथुर ने गृह विभाग के आदेश पर बीड जिला पुलिस अधीक्षक श्रीधर को भी ललिता को विशेष छुट्टी देने का आदेश दिया।

यह भी पढ़ें: HC ने ललिता साल्वे की याचिका को 'मैट' भेजा

हाईकोर्ट ने मामले को भेजा था मैट में

बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए कहा था कि यह मामला प्रशासनिक सेवा से संबंधित है। इस मामले की सुनवाई कोर्ट नहीं कर सकता, यह मामला मैट (महाराष्ट्र प्रशासकीय लवादा) के अधिकार में आता है।

पुलिस ने कर दिया था इनकार 

ललिता की इस मांग को पुलिस ने इनकार कर दिया था। पुलिस अधिकारियों का कहना था कि महाराष्ट्र पुलिस के इतिहास में पहली बार ऐसा मामला सामने आया है। इस मामले में अभी तक कुछ कानून नहीं बना है इसीलिए ललिता साल्वे की मांग ख़ारिज की जाती है। मांग ख़ारिज होने के बाद ललिता ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी दखल देने की मांग की थी।

 

क्यों सेक्स चेंज करवाना चाहती ही ललिता साल्वे 

ललिता बताती है कि उसे अपने शारीरिक बनावट ऐसा बदलाव महसूस होता है जो सिर्फ पुरुषों में होता है। इसीलिए उसने पुरुष बनने का निर्णय लिया है।

ललिता पर ही घरकी जिम्मेदारी है। उसे ऑपरेशन की मंजूरी नहीं मिली थी इसीलिए वह काफी तनाव में थी। लेकिन अब मंजूरी मिलने के बाद सभी खुश हैं। मैं मुख्यमंत्री का आभार मानता हूँ परिस्थितियों को देखते हुए गृह विभाग से मंजूरी मिली।  

- अर्जुन उजगरे, ललिता साल्वे के चाचा

अगली खबर
अन्य न्यूज़