14 साल की गौरी सिंघवी फिर से एक रिकार्ड की ओर !

  • मुंबई लाइव नेटवर्क
  • खेल

14 साल की गौरी सिंघवी वर्ली-बांद्रा सी लिंक से गेटवे ऑफ इंडिया के बीच 36 किलोमीटर की दूरी तैरने का रिकॉर्ड बनाने के बाद एक बार फिर से एक और रिकॉर्ड बनाने की ओर आगे बढ़ी है। इस बार मुंबई के खार दांडा से गेटवे ऑफ इंडिया तक लगभग 48 किलोमीटर की दूरी तक तैरने का रिकॉर्ड बनाने वाली हैं। मंगलवार की सुबह गौरी ने इस रिकॉर्ड तैराकी अभियान की शुरुआत की।

पद्मावत के बाद अब कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका' पर हो सकता है बवाल

गौरी 48 किलोमीटर की दूरी तक पानी में तैर कर एक अनोखा कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। उदयपुर की रहने वाली 14 साल की सिंघवी इससे पहले वर्ली कोलीवाड़ा सी लिंक से गेटवे ऑफ इंडिया तक कुल 36 किलोमीटर पानी में तैरने का रिकॉर्ड बनाया था।

अंडर 19 विश्वकप जीतनेवाली टीम के कोच राहुल द्रविड ने खड़ा किया ये बड़ा "सवाल"!

गौरी का मंगलवार को मुंबई के खार दांडा से गेटवे ऑफ इंडिया तक तकरीबन 48 किलोमीटर तैरकर रिकॉर्ड तोड़ने का इरादा है। वह इसके लिए देर रात कोच और एक्सपर्ट के साथ मुंबई पहुंची। गौरी ने मंगलवार को ही अपना तैराकी अभियान को शुरू किया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़