मध्य रेलवे चलाएगा फ़ास्ट ट्रैक पर 15 डिब्बों की लोकल

मध्य रेलवे के यात्रियों की यात्रा आने वाले दिनों में सुखद हो सकती है क्योंकि मध्य रेलवे ने सभी लोकल ट्रेनों को 15 डिब्बों का करने का प्रस्ताव पेश किया है। यही नहीं इस प्रस्ताव के मद्देनजर सभी फ़ास्ट ट्रैक स्टेशनों के प्लेटफर्मों की संख्या बढ़ाई जाएगी जिसके लिए 900 करोड़ रूपये का बजट तय किया गया है। मध्य रेलवे ने यह प्रस्ताव रेलवे विकास प्राधिकरण के पास मंजूरी के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: रेलवे यात्रियों को मानसून में न हो कोई तकलीफ, मध्य रेलवे ड्रोन ले रहा ड्रोन की सहायता

 

दो चरणों में काम होगा पूरा 

अंग्रेजी पेपर TOI से बात करते हुए मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि पहले चरण में बदलापुर स्टेशन तक के स्टेशनों की लंबाई बढ़ाई जाएगी उसके बाद आसनगांव तक के स्टेशन की बारी आएगी।

यह भी पढ़ें: रेलवे पटरी पर फिर मिला लोहे का रॉड, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

कल्याण के आगे वाले स्टेशन हैं छोटे 

इस समय मध्य रेलवे में जितने में 15 डिब्बों की लोकल ट्रेन हैं सभी मात्र 16 फेरियां ही लगाती हैं। यह ट्रेन सीएसएमटी से लेकर कल्याण तक चलती हैं। 2012 अक्टूबर में 15 डिब्बे वाली लोकल की शुरुआत की गयी थी। कल्याण के पहले जितने भी प्लेटफॉर्म हैं सभी 15 डिब्बे वाली लोकल के लिए उपयुक्त हैं लेकिन कल्याण के बाद वाले स्टेशन छोटे हैं, वे 15 डिब्बे वाली लोकल के फिट नहीं बैठते हैं, इसीलिए उनकी लंबाई बढ़ाई जाएगी।  

अगली खबर
अन्य न्यूज़